नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राय का किया स्वागत

Mar 19, 2024 - 13:34
 0  1
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राय का किया स्वागत

 नवागत तेजतर्रार एसपी मनोज राय ने शनिवार खण्डवा जिले की कमान संभाली। खंडवा पहुंच कर जिले की कमान संभालने पर नवायुक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय का किशोर नगर रहवासी संघ  अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी के नेतृत्व एवं सरयू पारीण ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय शुक्ला की उपस्थिति में एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोज राय का पुष्प माला पहनकर शाल श्रीफल भेंट किया जा कर स्वागत किया गया।

  यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर एसपी श्री राय जी को पं. प्रेमनारायण तिवारी, पं. संजय शुक्ला, विवेक तिवारी, अशोक ओझा, जमुना प्रसाद पांडे, निर्मल मंगवानी, अशोक कुमार पांडे, सुनील सोमानी, राजू चतुर्वेदी, सोहन मालवीय, आशीष अग्रवाल, विजय मिश्रा आदि सदस्यों व्दारा मिठाई खिलाते हुए स्वागत अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गयी।

अनमोल संदेश, खंडवा

लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करायेंगे। सोमवार को गौरीकुंज सभागृह में आयोजित जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुप कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि वे अपने सेक्टर का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करायें।

  उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार दौरा करें तथा कही से किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे और समस्या का समाधान करायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर  के. आर. बड़ोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। रूट चार्ट, मोबाइल नेटवर्क, छांव, पेयजल, खिड़की, मतदान केन्द्र में दो दरवाजे, रेम्प की व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।   उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस  सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र का दौरा करें तथा भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा करें। भ्रमण के दौरान गांव के कोटवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव से भी मिले तथा उनसे भी गांव में चुनावी संबंधित जानकारी प्राप्त कर असुरक्षित मानचित्रण की कार्यवाही सम्पादित करें। उनके द्वारा चुनाव या अन्य बताई गई कोई भी समस्या के निदान के लिए अपने रिटर्निंग अधिकारी को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी उनके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन करें तथा अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्गो पर भ्रमण कर देख लें, जहां मरम्मत की आवश्यकता हो वहां मार्ग की मरम्मत करायें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व निडर होकर कार्य करें। भ्रमण के दौरान किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराय

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow